सुधांशु पांडे ने हमउम्र किरदार के पिता बनने पर की बात

Sudhanshu Pandey talked about becoming the father of a male character
सुधांशु पांडे ने हमउम्र किरदार के पिता बनने पर की बात
सुधांशु पांडे ने हमउम्र किरदार के पिता बनने पर की बात

मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। अभिनेता सुधांशु पांडे आगामी वेब शो द कसीनो में एक भिन्न लुक में नजर आएंगे और इस पर वह लोगों की प्रतिक्रियाएं जानने के लिए बेकरार हैं। सुधांशु इसमें सफेद बालों के साथ दिखेंगे।

उन्होंने कहा, मेरा किरदार मारवा एक कसीनो का मालिक है। इसके साथ मैं पहली बार सफेद बालों के साथ दिखूंगा। मैंने पहले कभी भी किसी बुजुर्ग ?के किरदार को नहीं निभाया है और न ही अपने किसी हमउम्र शख्स के पिता की भूमिका को अदा किया हूं। पहली बार मैं ऐसा कुछ करने जा रहा हूं।

हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित द कसीनो में करणवीर बोहरा और मंदाना करीमी भी हैं।

अपने किरदार का और जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मेरे किरदार को नेगेटिव नहीं कहा सकता, लेकिन यह शख्स कुछ सख्त मिजाज का है, जिसने अपना एक बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि जब आप कुछ बड़ा सोचते हैं, तो कई बार गलत तरीके से ही कुछ लोगों पर दबाव भी बनाना पड़ता है। किसी भी सफर में आप दोस्त भी बनाते हैं और दुश्मन भी बनते जाते हैं।

द कसीनो को 12 जून से जी5 पर प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   3 Jun 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story