- अमेरिका : टेक्सास में सड़क पर हुई गोलीबारी, तीन की मौत
- पंचायत चुनाव: यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, ड्रोन से होगी निगरानी
- किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस की हाइवे नंबर-9 खाली कराने की कोशिश, एंबुलेंस जाने में दिक्कतों का हवाला
- राजस्थान में 3 मई तक बढ़ाई गयी कर्फ्यू की अवधि
- छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 12345 नए कोरोना केस मिले, 170 लोगों की मौत हुई
सुधांशु पांडे ने हमउम्र किरदार के पिता बनने पर की बात

हाईलाइट
- सुधांशु पांडे ने हमउम्र किरदार के पिता बनने पर की बात
मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। अभिनेता सुधांशु पांडे आगामी वेब शो द कसीनो में एक भिन्न लुक में नजर आएंगे और इस पर वह लोगों की प्रतिक्रियाएं जानने के लिए बेकरार हैं। सुधांशु इसमें सफेद बालों के साथ दिखेंगे।
उन्होंने कहा, मेरा किरदार मारवा एक कसीनो का मालिक है। इसके साथ मैं पहली बार सफेद बालों के साथ दिखूंगा। मैंने पहले कभी भी किसी बुजुर्ग ?के किरदार को नहीं निभाया है और न ही अपने किसी हमउम्र शख्स के पिता की भूमिका को अदा किया हूं। पहली बार मैं ऐसा कुछ करने जा रहा हूं।
हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित द कसीनो में करणवीर बोहरा और मंदाना करीमी भी हैं।
अपने किरदार का और जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मेरे किरदार को नेगेटिव नहीं कहा सकता, लेकिन यह शख्स कुछ सख्त मिजाज का है, जिसने अपना एक बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि जब आप कुछ बड़ा सोचते हैं, तो कई बार गलत तरीके से ही कुछ लोगों पर दबाव भी बनाना पड़ता है। किसी भी सफर में आप दोस्त भी बनाते हैं और दुश्मन भी बनते जाते हैं।
द कसीनो को 12 जून से जी5 पर प्रसारित किया जाएगा।