सुमित व्यास ने बीयर्ड लुक से फैंस को किया इम्प्रेस

Sumit Vyas impresses fans with a bared look
सुमित व्यास ने बीयर्ड लुक से फैंस को किया इम्प्रेस
सुमित व्यास ने बीयर्ड लुक से फैंस को किया इम्प्रेस
हाईलाइट
  • सुमित व्यास ने बीयर्ड लुक से फैंस को किया इम्प्रेस

मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता सुमित व्यास आगामी वेब सीरीज डार्क 7 व्हाइट के लिए अपनी दाढ़ी और बालों को बढ़ा रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर सुमित ने अपने इस नए लुक के कुछ फोटो शेयर किए, जिसमें से एक फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, जल्द आ रहा हूं।

फैंस भी उनके इस नए लुक से इम्प्रेस नजर आए।

एक यूजर ने कहा, दाढ़ी आपपर सूट करता है..डार्क 7 व्हाइट में आपको देखने का और इंतजार नहीं कर सकता।

सुमित के साथ काम कर चुके अन्य को-स्टार ने भी उनके इस लुक की सराहना की।

एक को-स्टार मानवी ने कहा, बाबा, आप बाबा के रूप में भी सुंदर लग रहे हो।

आरएचए/

Created On :   27 Oct 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story