सुनील शेट्टी ने जैकी श्रॉफ संग मनाया दोस्ती के 45वां साल

Sunil Shetty celebrates 45th year of friendship with Jackie Shroff
सुनील शेट्टी ने जैकी श्रॉफ संग मनाया दोस्ती के 45वां साल
सुनील शेट्टी ने जैकी श्रॉफ संग मनाया दोस्ती के 45वां साल
हाईलाइट
  • सुनील शेट्टी ने जैकी श्रॉफ संग मनाया दोस्ती के 45वां साल

मुंबई, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी काफी करीबी दोस्त हैं। सोमवार को सुनील ने अपने इंस्टाग्राम पर जैकी के साथ बिताए कुछ पलों की वीडियो साझा की।

सुनील ने लिखा, 45 साल पूरे अभी आगे जारी। पेस्ट्री प्लेस टू खंडाला।

अधिक प्रभाव के लिए अभिनेता ने बैकग्राउंड में अमेरिकी सिटकॉम फ्रेंड्स का हिट टाइटल ट्रैक आई विल बी देयर फॉर यू डाला।

क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए जैकी श्रॉप के बेटे अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने कमेंट सेक्शन में लव रिएक्ट किया।

सुनील की बेटी अथिया शेट्टी को वीडियो क्यूटेस्ट लगा।

सुनील और जैकी ने बॉर्डर, बाज: ए बर्ड इन डेंजर और रिफ्यूजी सहित कई फिल्मों में एक साथ काम किया है।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   21 Sept 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story