बेटे करण के डेब्यू से भावुक हुए सनी

Sunny is emotional with son Karans debut
बेटे करण के डेब्यू से भावुक हुए सनी
बेटे करण के डेब्यू से भावुक हुए सनी
हाईलाइट
  • अभिनेता व राजनेता सनी देओल का कहना है कि बेटे करण को बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी करते देखना उनके लिए भावुक करने वाला पल है
  • दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र के बेटे सनी ने साल 1983 में बेताब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था
मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता व राजनेता सनी देओल का कहना है कि बेटे करण को बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी करते देखना उनके लिए भावुक करने वाला पल है।

दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र के बेटे सनी ने साल 1983 में बेताब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब सनी के बेटे करण पल पल दिल के पास से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने की तैयारी में है।

सनी द्वारा निर्देशित पल पल दिल के पास का टीजर सोमवार को जारी हुआ है।

इस पर सनी ने कहा, बेटे को बड़े पर्दे पर डेब्यू करते देखना मेरे लिए काफी भावुक कर देने वाला पल है।

सनी ने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि दर्शक उसे सराहेंगे और जिस तरह से कई सालों तक उन्होंने मुझ पर प्यार बरसाया उसी तरह करण पर भी प्यार बरसाएंगे।

करण के साथ सहर बांबा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।

--आईएएनएस

Created On :   5 Aug 2019 5:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story