बेटी के इस हुनर को देख गदगद हुईं सनी

Sunny was astonished to see this talent of her daughter
बेटी के इस हुनर को देख गदगद हुईं सनी
बेटी के इस हुनर को देख गदगद हुईं सनी

लॉस एंजेलिस, 6 जून (आईएएनएस)। सनी लियोनी की बेटी निशा आजकल घुड़सवारी का प्रशिक्षण ले रही हैं और बेटी को यह बखूबी करते देख उन्हें बेहद गर्व का अनुभव हुआ। सनी ने इंस्टाग्राम पर इसी की एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें निशा घुड़सवारी करती दिख रही हैं।

तस्वीर में चार साल की निशा चेहरे पर मास्क लगाए घोड़े पर बैठी नजर आ रही हैं।

सनी ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, मेरी छोटी सी बच्ची निशा को उसके घुड़सवारी के पहले प्रशिक्षण में लेकर गई। अभी से वह इसमें काफी पारंगत दिख रही है। बहुत खूब निशा..तुम पर बेहद गर्व है।

सनी फिलहाल लॉस एंजेलिस में हैं। अपने पति डैनियल वेबर और तीन बच्चों के साथ सनी हाल ही में मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हुईं क्योंकि उन्हें लगता है कि कोविड-19 महामारी के दौरान वह भारत की अपेक्षा अमेरिका में ज्यादा सुरक्षित हैं।

Created On :   6 Jun 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story