ब्लैक गाउन में ढाया कहर, देखिए पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता का ‘Killer’लुक्स

Sushmita sen gives killer looks in black gown, surely she steal yesterday night
ब्लैक गाउन में ढाया कहर, देखिए पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता का ‘Killer’लुक्स
ब्लैक गाउन में ढाया कहर, देखिए पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता का ‘Killer’लुक्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा #DIVA  सुष्मिता सेन फिल्मों को काफी अरसे पहले अलविदा कर चुकीं हैं, लेकिन उनके हुस्न का जादू अब भी बरकरार है। सोशल मीडिया पर एक्टिव सुष्मिता लगातार अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं, और उन्हें साथ अपने खूबसूरत लम्हें शेयर करती रहती हैं।

ब्लैक गाउन में ‘कातिलाना अंदाज’

हाल ही में 1994 में #missuniverse रह चुकीं सुष्मिता ने फिर से रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा। ब्लैक गाउन में सुश के लुक्स वाकई घाय़ल कर देने वाले थे। 22 सिंतबर को दिल्ली में हेयर स्टाईलिंग ब्रांड Moehair के इंडियन ब्रांच लॉंच के मौके पर सुष्मिता ने रैम्प पर अपनी कातिल अदाओं से सबको अपना कायल कर लिया। अपने चाहने वालों को दिवाना बनाने के लिए वो काले गाउन में नजर आईं।

ये भी पढें- Piano देखकर खुद को नहीं रोक पाईं और कर बैठी ये, देखें वीडियो

शो से पहले किया, वॉल्क टेस्ट

सुष्मिता को यूं ही परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता, इस शो के शुरु होने के पहले वो हील्स और गाउन के कंफर्ट को चेक करने के लिए वॉल्क करती नजर आईं, उन्होने इसका वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर किया है।

Created On :   24 Sept 2017 9:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story