आर्या से कमबैक के लिए तैयार सुष्मिता सेन
मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री सुष्मिता सेन अभिनय जगत में एक बार फिर से वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगामी वेब सीरीज आर्या में अपने चरित्र की पहली झलक साझा की है।
अभिनेत्री को आखिरी बार पर्दे पर साल 2015 में आई बांग्ला फिल्म निर्बाक में देखा गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर आर्या की तस्वीर साझा की।
इंस्टाग्राम पर साझा एक लघु वीडियो में उन्होंने लिखा, आपने बुलाया और हम चले आए।
वहीं उन्होंने वेब सीरीज की कहानी के बारे में पूछते हुए कहा, अब आपकी बारी है, बताइए, आपको क्या लगता है? हैशटैगआर्या किस बारे में है? नीचे कमेंट में मुझे बताएं और एक लकी विजेता जो सही बता पाएंगे, उन्हें मेरे साथ इंस्टाग्राम पर जल्द ही लाइव आने का मौका मिलेगा।
वीडियो में सुष्मिता को एरियल वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है। वहीं अंत में दर्शकों को उनके उग्र रूप की झलक मिलती है।
उन्होंने कहा, उसकी दुनिया में उथल-पुथल के लिए। नया घर, नई रस्सी। हैशटैहआर्या हैशटैगफस्र्टलुक ।
अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि शो का ट्रेलर 5 जून को रिलीज होगा।
Created On :   3 Jun 2020 5:30 PM IST