स्वरा भास्कर ने की दिल्ली में शूटिंग
- स्वरा भास्कर ने की दिल्ली में शूटिंग
नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। कोरानावायरस महामारी के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने देश की राजधानी में शूटिंग शुरू कर दी है। उनका कहना है कि लंबे समय बाद कैमरे के सामने आकर काफी अच्छा लग रहा है।
दिल्ली में इस समय स्वरा एक मैग्जीन कवर के लिए शूट कर रही हैं, जहां वह सेट पर मास्क पहने, ग्लव्स पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई दे रही हैं। कैमरे के सामने उन्होंने मास्क को उतारने के बाद शूटिंग किया।
स्वरा ने कहा, मेरे लिए यह अनुभव अद्भूत रहा। कैमरे के सामने आकर काफी अच्छा लगा, इसे मैं बहुत ज्यादा मिस कर रही थी। मैने दो दिन तक लगातार 7 घंटे तक शूटिंग किया।
उन्होंने कहा, सेट पर एक समय में 12 से अधिक लोग थे, जिसमें मेरे व्यक्तिगत 3 स्टाफ शामिल थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, स्वारा को अगली बार शीर कोर्मा, भाग बेनी भाग में देखा जाएगा।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   25 Sept 2020 10:31 PM IST