ता रा रम पम ने मेरे मातृत्व को जगाया : रानी मुखर्जी

Ta Ra Rum Pum awakens my motherhood: Rani Mukherjee
ता रा रम पम ने मेरे मातृत्व को जगाया : रानी मुखर्जी
ता रा रम पम ने मेरे मातृत्व को जगाया : रानी मुखर्जी

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि साल 2007 में आई फिल्म ता रा रम पम में जब उन्होंने दो बच्चों की मां की भूमिका निभाई थी, तब वह भले ही सिंगल थीं, लेकिन उस भूमिका ने उनकी ममता को जागृत कर दिया था।

फिल्म में सैफ अली खान के विपरीत भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ने कहा, ता रा रम पम की शूटिंग का अनुभव मेरे लिए बहुत अच्छा था, क्योंकि हमने करीब 3 महीने तक अमेरिका और न्यूयॉर्क में शूटिंग की थी। मैं वहां लगातार तीन महीने तक थी और फिल्म की शूटिंग के दौरान न्यूयॉर्क में रहने का अनुभव काफी अच्छा था। हमारे दो छोटे बच्चे थे - अली और एंजेलिना (सैफ और रानी के ऑन-स्क्रीन बच्चे)। मैं उस समय भले ही अकेले थी, लेकिन उस भूमिका ने मेरे अंदर के मातृत्व को जगा दिया था।

13 साल पहले 27 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म यूएसए में कार रेसिंग की कहानी पर स्थापित एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें सैफ एक कार रेसर रहते हैं। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था।

Created On :   27 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story