तापसी पन्नू खूंखार शेरनी हैं : दीया मिर्जा

Taapsee Pannu is a dreaded lioness: Dia Mirza
तापसी पन्नू खूंखार शेरनी हैं : दीया मिर्जा
तापसी पन्नू खूंखार शेरनी हैं : दीया मिर्जा
हाईलाइट
  • तापसी पन्नू खूंखार शेरनी हैं : दीया मिर्जा

मुंबई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीया मिर्जा का कहना है कि उनकी थप्पड़ की सह-कलाकार तापसी पन्नू खूंखार शेरनी हैं।

दीया ने कहा, मेरी कोशिश है कि हम ऐसी मानवीय कहानियों का हिस्सा बनें, जो सच्चाई को दिखाती हैं और हमें सोचने के लिए मजबूर करती हैं और सकारात्मक बदलाव भी लाती हैं। थप्पड़ ऐसी ही एक फिल्म है, जो बहुत शक्तिशाली है।

वहीं तापसी की तारीफ करते हुए दीया ने कहा, तापसी एक खूंखार शेरनी है और मैं हमेशा से उनके काम की प्रशंसक रही हूं। एक असाधारण कास्ट का हिस्सा बन कर खुश हूं, जो ऐसी चीज के लिए सामूहिक तौर पर साथ खड़े हैं जो अतिआवश्यक है।

दस और कैश के बाद अनुभव सिन्हा के साथ दीया की यह तीसरी फिल्म है।

थप्पड़ का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है, जिसे लोगों ने काफी सराहा है।

Created On :   2 Feb 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story