पूल पार्टी में मस्ती करते दिखे तैमूर, तस्वीरें हुईं वायरल

Taimur was seen having fun at a pool party, pictures went viral
पूल पार्टी में मस्ती करते दिखे तैमूर, तस्वीरें हुईं वायरल
पूल पार्टी में मस्ती करते दिखे तैमूर, तस्वीरें हुईं वायरल
हाईलाइट
  • सोशल मीडिया पर तैमूर की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं
  • जिनमें वह पूल पार्टी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं
  • करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर एक बार फिर से स्पॉटलाइट में आ गए
मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर एक बार फिर से स्पॉटलाइट में आ गए।

सोशल मीडिया पर तैमूर की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें वह पूल पार्टी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों में व्हाइट टॉप और डेनिम में करीना कैमरे की तरफ पीठ किए हुए दिख रही हैं, जबकि तैमूर अन्य बच्चों संग पूल में खेलते नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में लाइट ब्लू शॉर्ट्स में तैमूर अपनी नानी संग दिखाई पड़ रहे हैं।

तैमूर फिलहाल अपनी फुफेरी बहन इनाया नौमी खेमू संग लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं, जबकि करीना काम और परिवार के बीच तालमेल बैठाते हुए लगातार लंदन और मुंबई की यात्रा कर रही हैं।

--आईएएनएस

Created On :   3 Aug 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story