इंस्टाग्राम में छाईं तापसी
टीम डिजिटल, मुंबई. आजकल बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहतें हैं. वे लगातार अपने पोस्ट्स के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. यही हाल एक्ट्रेस तापसी पन्नूू का भी है, जो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहतीं है.
तापसी को इंस्टाग्राम ज्वाइन किए हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन बहुत कम समय में उन्होंने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. इंस्टाग्राम में उनके 30 लाख फॉलोअर हो गए हैं. तापसी इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्मों और काम के बारे में अपने फैंस के साथ शेयर भी करती रहतीं हैं. अपने फैंस का प्यार पाकर तापसी बहुत खुश है.
तापसी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मौजूदा दौर में इंस्टाग्राम बेहतरीन मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और इसकी पहुंच ज्यादा है. मैं अपने इंस्टाग्राम परिवार को इतनी जल्दी बढ़कर 30 लाख होते देखकर रोमांचित हूं, क्योंकि मैंने इसका इस्तेमाल करना देर में शुरू किया था.' तापसी बहुत जल्द डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा-2' में एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ स्क्रीन शेयर करतीं नजर आएंगी.
Created On :   18 Jun 2017 2:42 PM IST