तरुण खन्ना ने कोरोना महामारी की तुलना असुर रक्तबीज से की

Tarun Khanna compared the corona epidemic to demon bloodbus
तरुण खन्ना ने कोरोना महामारी की तुलना असुर रक्तबीज से की
तरुण खन्ना ने कोरोना महामारी की तुलना असुर रक्तबीज से की

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। अभिनेता तरुण खन्ना का मानना है कि कोरोनावायरस महामारी तीसरे विश्व युद्ध से कम नहीं है और इसकी तुलना उन्होंने एक पौराणिक चरित्र से की है।

तरुण ने कहा, मेरे अनुसार, यह तीसरे विश्व युद्ध से कम नहीं है। दुश्मन ने एक साथ पूरी दुनिया पर हमला किया है, हालांकि लोग दृष्टिगत रूप से यह देखने में सक्षम नहीं है कि उन पर किसने प्रहार किया है।

उन्होंने कहा, हिंदू पौराणिक कथाओं में एक पात्र है जिसे रक्तबीज कहा जाता है। वह एक असुर था और उसे ब्रह्मा द्वारा यह वरदान दिया गया था कि धरती पर गिरने वाली उसके रक्त की प्रत्येक बूंद से रक्तबीज जैसा ही दूसरा दानव उत्पन्न होगा ताकि कोई भी उसे मार न सके। अंत में, खतरा खत्म करने के लिए देवी दुर्गा को उसका रक्तपीना पड़ा। मुझे लगता है कि देवी दुर्गा हम सभी के अंदर हैं और हम सभी में इस राक्षस रूपी रक्तबीज..कोरोनावायरस को मारने की क्षमता है।

अभिनेता ने घर पर रहने और पूरी दुनिया को इस बीमारी के खिलाफ मिलकर लड़ने पर जोर दिया।

तरुण खन्ना भगवान शिव का किरदार निभाने के लिए लोकप्रिय हैं। इन दिनों वह दंगल टीवी के शो देवी आदि पराशक्ति में नजर आ रहे हैं।

Created On :   20 May 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story