शिक्षक दिवस : श्रद्धा कपूर ने योग गुरु को धन्यवाद कहा
- शिक्षक दिवस : श्रद्धा कपूर ने योग गुरु को धन्यवाद कहा
मुंबई, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि योग का अभ्यास उनके लिए एक जादुई और लाइफ चेंजिंग जर्नी रहा है।
श्रद्धा ने शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर अपनी योग गुरु निष्ठा बिजलानी का धन्यवाद करते हुए अपने योग के अनुभव के बारे में जानकारी दी।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरिज पर योगा की कुछ झलकियों साझा कीं, जिसमें वह कई पोज में दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 25 जून को निष्ठा बिजलानी के साथ योग की शुरूआत की और यह एक जादुई और जीवन को बदलने वाली यात्रा रही है।
उन्होंने कहा, हम क्रिया, आसन , आराम योग , प्राणायाम और निर्देशित विश्राम/श्वासन का अभ्यास कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को अगली बार लव रंजन की आगामी निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर के साथ देखा जाएगा।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   5 Sept 2020 10:30 PM IST