नई सीरीज कुबूल है का टीजर रिलीज
- कुबूल है का टीजर रिलीज
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलुगु ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा ने 6 एपिसोड की नई सीरीज का टीजर जारी किया है, जिसका टाईटल कुबूल है रखा गया है। ये सीरीज 11 मार्च को रिलीज होगी। कुबूल है एक लड़की की कहानी है जिसे उसके गरीबी से पीड़ित पिता ने बेच दिया है।
कुबूल है के निर्माताओं ने ट्वीट किया, आगे आने वाले बदलाव के लिए कुछ कहानियों को बताने की जरूरत है।
टीजर में दिखाया गया है कि अमीना को शादी की आड़ में एक अमीर, बूढ़े अरब शेख को बेच दिया जाता है। बच्चों की तस्करी के मामलों को भानु नाम के एक नव-नियुक्त पुलिस वाले द्वारा उठाए जाने का भी संकेत दिया गया है।
इस नाटक में एक महिला की कहानी बताई गई है जो देह व्यापार का शिकार हो जाती है। इसे पिंगल प्रणव रेड्डी ने निर्मित किया है और मिराज मीडिया ने प्रस्तुत किया है।
कुबूल है को उमर हसन और फैज राय ने लिखा है। इस शो का निर्देशन उमैर हसन, फैज राय और प्रणव रेड्डी ने किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 6 एपिसोड की इस सीरीज में कई रहस्यमय माफिया और मानव तस्करी के काले राज सामने आएंगे।
आईएएनएस
Created On :   2 March 2022 1:30 PM IST