डॉक्यूमेंटरी फिल्म मैगनोलिया का शहर लांच की गई

The city of the documentary film Magnolia was launched
डॉक्यूमेंटरी फिल्म मैगनोलिया का शहर लांच की गई
डॉक्यूमेंटरी फिल्म मैगनोलिया का शहर लांच की गई

बीजिंग, 4 नवंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप(सीएमजी) द्वारा शूट की गयी डॉक्यूमेंटरी फिल्म मैगनोलिया का शहर सीएमजी के यात्सी डेल्टा मुख्यालय, शंघाई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में लांच की गई।

इस फिल्म ने शंघाई के शहर फूल मैगनोलिया के माध्यम से शंघाई के खुलेपन, नवाचार, समावेशी की विशेषता को अच्छी तरह दिखाया और शंघाई शहर की सम्मिलित, उत्कृष्ट, समझदार व दूरदर्शी और विनम्र शहरी भावना को प्रकट किया है।

यह फिल्म सीएमजी के छोटे बड़े स्क्रीनों पर प्रसारित की जाएगी, ताकि दूसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो के लिए माहौल की तैयारी हो सके।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   4 Nov 2019 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story