द फैमिली मेन 2 की शूटिंग हुई खत्म, टीम ने मनाया जश्न

The Family Men 2 shooting finishes, team celebrates
द फैमिली मेन 2 की शूटिंग हुई खत्म, टीम ने मनाया जश्न
द फैमिली मेन 2 की शूटिंग हुई खत्म, टीम ने मनाया जश्न
हाईलाइट
  • द फैमिली मेन 2 की शूटिंग हुई खत्म
  • टीम ने मनाया जश्न

मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। बहुप्रतीक्षित वेब-सीरीज द फैमिली मैन 2 के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो गई है। मनोज वाजपेयी अभिनीत इस शो की टीम ने शूटिंग पूरी होने की खुशी में बड़ा जश्न मनाया।

फिल्म निर्माता राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने रविवार को पूरी कास्ट, क्रू और दोस्तों के साथ मिलकर शूटिंग के समापन का जश्न मनाया।

उन्होंने इस फिल्म का नया सीजन पिछले साल नवंबर में फिल्माना शुरू किया था। एमेजॉन की इस ओरिजनल सीरीज को भारत और दुनिया के दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली थीं। इस शो का पहला सीजन भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला अमेजॉन ओरिजनल बना था।

इस सीजन में श्रीकांत तिवारी (मनोज वाजपेयी) को एक नए ताकतवर और बदलते हुए प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा जाएगा। यह सीरीज ढेर सारे एक्शन और रोमांच का वादा करने के साथ आ रही है।

Created On :   2 March 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story