खलनायक बनने का दौर मेरे साथ खत्म : गुलशन ग्रोवर

The phase of becoming a villain ends with me: Gulshan Grover
खलनायक बनने का दौर मेरे साथ खत्म : गुलशन ग्रोवर
खलनायक बनने का दौर मेरे साथ खत्म : गुलशन ग्रोवर
हाईलाइट
  • खलनायक बनने का दौर मेरे साथ खत्म : गुलशन ग्रोवर

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड के बैड मैन के नाम से मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर का कहना है कि खलनायक बनने या बॉलीवुड की फिल्म में खलनायक के रूप में करियर शुरू करने का दौर मेरे साथ खत्म हो गया है।

सदमा और राम लखन जैसी फिल्मों में गुलशन ने खलनायक के किरदार को बड़ा ही रोचक बना दिया था।

वह कहते हैं, प्राणजी जैसे कई और अभिनेताओं ने विलेन के रूप में फिल्मों में बहुत बड़ा योगदान दिया है, इसलिए जब मैंने विलेन के रूप में शुरुआत की, तब मैंने महसूस किया कि इसमें कुछ अलग होना चाहिए। मैं दोबारा एक ही जैसे किरदार का चित्रण नहीं करना चाहता था, इस वजह से मैंने अपने किरदारों में बदलाव लाना शुरू कर दिया।

उन्होंने आगे कहा, बहरहाल, आज यह थोड़ा भिन्न है क्योंकि अब कोई एक खास खलनायक नहीं है। विलेन बनने और इसे अपना करियर बनाने का दौर मेरे साथ ही खत्म हो गया। आज के जमाने में सफल होने के लिए सिर्फ विलेन बनना ही पर्याप्त नहीं है।

टाटा स्काई क्लासिक सिनेमा पर एक चैट शो में उन्होंने अपनी इन बातों को रखा।

Created On :   14 March 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story