फिल्म कबीर सिंह के निर्माता ने चुनौतियों को याद किया

The producer of the film Kabir Singh recalled the challenges
फिल्म कबीर सिंह के निर्माता ने चुनौतियों को याद किया
फिल्म कबीर सिंह के निर्माता ने चुनौतियों को याद किया

मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह पिछले साल 21 जून को रिलीज हुई थी, जिसको याद करते हुए निमार्ता मुराद खेतानी ने कहा कि किसी भी मूल फिल्म का रिमेक बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित, कबीर सिंह 2017 तेलुगु ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी की रीमेक है।

खेतानी ने कहा, मूल फिल्म की आत्मा से छेड़छाड़ किए बिना, फिल्म का फिर से रिमेक बनाना एक बड़ी चुनौती का काम होता है। मैंने जब फिल्म बनाई तो, मुझे यकीन था कि यह लोगों के दिल को छू जाएगी और ठीक वैसा ही हुआ। दर्शकों ने इस फिल्म को जिस तरह प्यार दिया मैं सदैव आभारी रहूंगा।

फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी और निकिता दत्ता ने भी भूमिका निभाई हैं।

Created On :   20 Jun 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story