पंकज कपूर से सीखने के लिए काफी कुछ है : देवेन भोजानी
मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर ने शुक्रवार को अपना 66वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर लोकप्रिय धारावाहिक ऑफिस ऑफिस में उनके सह-कलाकार देवेन भोजानी ने उन बेशकीमती चीजों का जिक्र किया, जिसे उन्होंने उनसे सीखा।
देवेन ने कहा, आज (शुक्रवार) पंकज जी का जन्मदिन है, जो मुझे ऑफिस ऑफिस के दौरान उनके साथ काम करने के दिनों की याद दिला रहा है। उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। मैंने उनसे सीखा कि जब आप काम कर रहे होते हैं, तो अनुशासन, वक्त की पाबंदी, ध्यान केंद्रित करना, मेहनत और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना बेहद जरूरी है।
उन्होंने आगे कहा, इसके साथ ही साथ मस्ती करना, खुद के साथ, अपने परिवार व दोस्तों के साथ वक्त बिताना, काम से फुर्सत मिलने पर अपनी जिंदगी को खुलकर जीना, ये सब भी उनसे सीखा है। सेट पर जब भी हमें खाली वक्त मिलता था, हम घूमने या खाने-पीने की बातें करते थे। मैं उनके लिए हमेशा अच्छे स्वास्थ्य व खुशियों की कामना करता हूं।
Created On :   29 May 2020 8:31 PM IST