- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- This famous raper has been reached to the top of billboard chart 200
दैनिक भास्कर हिंदी: बिलबोर्ड चार्ट में टॉप पर पहुंचा ये रैपर
हाईलाइट
- हॉलीवुड रैपर केनी वेस्ट जिन्हें 'यिक्स' रैपर भी कहा जाता है, उन्होनें अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम्प को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट किया और उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन'।
- वर्षीय रैपर ने ट्वीट में ट्रम्प को अपना 'भाई' भी कहा।
- राष्ट्रपति ट्रम्प ने केनी वेस्ट के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है।
- केनी के खाते में 21 ग्रैमी अवॉर्ड्स दर्ज हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कई लोग अमेरिकन रैपर और रैप म्यूजिक के दीवाने हैं, लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं रैपर केनी वेस्ट। तो केनी वेस्ट के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि केनी का नया एलबम ‘ये’ बिलबोर्ड 200 चार्ट में टॉप पर पहुंच गया है। इस एलबम ने दुनिया भर में धमाल मचा दिया है। इतना ही नहीं अब वो अपने अगले एलबम में मशहूर संगीतकार एमिनेम के साथ काम करेंगे।
वेस्ट ने ट्रम्प को ट्वीट कर ये कहां
हॉलीवुड रैपर केनी वेस्ट जिन्हें 'यिक्स' रैपर भी कहा जाता है, उन्होनें अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम्प को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट किया और उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन'। साथ ही 40 वर्षीय रैपर ने ट्वीट में ट्रम्प को अपना 'भाई' भी कहा। राष्ट्रपति ट्रम्प ने केनी वेस्ट के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है।
वेस्ट ने जीते इतने सारे अवार्ड्स
केनी वेस्ट के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं। वो लंबे समय से म्यूजिक इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं और उनके साथ कई बड़े कलाकारों ने काम किया है। केनी के खाते में 21 ग्रैमी अवॉर्ड्स दर्ज हैं। केनी ने एन्टरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी कम समय में सुर्खिया बटोरते हुए कामयाबी हासिल कर ली थी।
एटलांटा में हुआ था जन्म
केनी का पूरा नाम केनी ओमरी वेस्ट है। उनका जन्म 8 जून, 1977 में अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत के एटलान्टा में हुआ था। केनी एक रैपर और गायक होने के अलावा गीतकार, रिकॉर्ड प्रोड्यूसर और फैशन डिजाइनर भी हैं। वो दुनिया के सबसे मशहूर रैपरों में से एक हैं और उनके गानें दुनिया भर में पॉपुलर हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।