टिया बाजपेई को डियर मॉम की शूटिंग का इंतजार

Tia Bajpai awaits shooting of Dear Mom
टिया बाजपेई को डियर मॉम की शूटिंग का इंतजार
टिया बाजपेई को डियर मॉम की शूटिंग का इंतजार

मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री टिया बाजपेई का कहना है कि उन्हें अपनी अंतर्राष्ट्रीय परियोजना डियर मॉम की शूटिंग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।

यह फिल्म एलन जॉर्ज जेम्स द्वारा निर्देशित है जिसमें टिया एक ऐसे महिला के किरदार में नजर आएंगी जो सरकार के खिलाफ लड़ाई करती है। लॉकडाउन के चलते वह फिल्म की शूटिंग के लिए साल की शुरूआत में सफर नहीं कर सकीं और यात्राओं पर लगाए गए प्रतिबंधों के हटाए जाने के बाद ही इसे फिल्माने की प्रक्रिया शुरू होगी।

टिया कहती हैं, डियर मॉम की कहानी मेरे निभाए जाने वाले किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म को इस साल के अंत तक रिलीज किया जाना था लेकिन अब शायद इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया जाएगा।

टिया ने अपने भविष्य की योजनाओं पर भी बात कीं। उन्होंने कहा, बॉलीवुड की कुछेक फिल्में हैं जिन पर मैं सोच विचार कर रही हूं, लेकिन फिलहाल मुझे लॉकडाउन के खत्म हो जाने के तुरंत बाद ही डियर मॉम की शूटिंग के शुरू होने का इंतजार है।

Created On :   7 Aug 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story