टिया ने 3डी एनिमेटेड म्यूजिक वीडियो के साथ किया गाने का अनावरण
मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री-गायिका टिया बाजपेई पिछले एक साल से अपने अंतर्राष्ट्रीय एल्बम अपग्रेड पर काम कर रही हैं। अब वह इसके पहले एकल गीत बोन एपेटीट को एक 3डी एनिमेटेड म्यूजिक वीडियो के साथ साझा करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
वीडियो में टिया का 3डी एनिमेटेड वर्जन देखने को मिलेगा और यह चल रहे लॉकडाउन से प्रेरित है।
टिया इस बारे में कहती हैं, खुद को नए सिरे से पाने के दौरान पिछले एक साल में मैंने जिस सफर को तय किया है..उसमें इस एल्बम में काम में काम करते हुए मैंने खुद को पाया है, जो कि मेरे दिल का एक टुकड़ा है।
वह आगे कहती हैं, सा रे गा मा पा के स्तर से शुरू किए गए इस पूरे सफर में मैंने अपने निश्चय को ²ढ़ रखा।
एल्बम के गानों को टिया ने खुद लिखा है, जो उनकी निजी जिंदगी से प्रेरित है।
एरियन रोमल इन्हें संगीत दिया है।
रोमल ने कहा, मैंने टिया के साथ भारतीय फिल्मी गीत से जुड़ी किसी परियोजना पर काम करने की योजना बनाई थी। जब मैंने पहली बार उनकी आवाज सुनी, तो उसी पल मुझे महसूस हुआ कि वह न केवल एक सर्वश्रेष्ठ भारतीय गायकों में से एक हैं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतरीन कलाकारों में से एक बन सकती हैं। इसलिए मैंने एक पूरे एल्बम पर उनके साथ काम करने का निर्णय लिया और दुनिया के सामने उनकी आवाज व प्रतिभा को पेश किया।
गीत को 23 मई को जारी किया जाएगा।
Created On :   22 May 2020 10:00 AM IST