टॉप गन के सीक्वल बनने की नहीं थी उम्मीद : टॉम क्रूज
- टॉप गन के सीक्वल बनने की नहीं थी उम्मीद : टॉम क्रूज
लॉस एंजेलिस, 19 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई उम्मीद नहीं थी कि उनकी फिल्म टॉप गन का कभी कोई सीक्वल भी बनेगा।
साल 1986 में आई फिल्म टॉप गन केबहुप्रतीक्षित सीक्वल पर अभिनेता ने एम्पायर को दिए एक साक्षात्कार में कहा, जहां भी मैं जाता था, लोग कहते थे, टॉप गन (का सीक्वल) लेकर आएं और मैं कहता था, मुझे नहीं पता की यह आएगा या नहीं।
फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके ने क्रूज का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा, मैं नहीं जनता था कि कहानी क्या होगी। मैं सिर्फ इसलिए फिल्म नहीं बनता कि सिर्फ फिल्म बनानी है। मेरे विचार इस पर निर्माता जेरी ब्रुकहाइमर के समान थे, कि यह कभी नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इसका सीक्वल करूंगा।
फिल्म का निर्देशन जोसेफ कोसिंस्की ने किया है, भारत में इसका विशेष रूप से डिस्ट्रीब्यूशन वायकॉम 18 स्टूडियो करेगा।
फिल्म में टॉम क्रूज पायलट पीटर मावरिक मिशेल के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे।
Created On :   19 March 2020 9:30 AM IST