अंडरकवर एजेंट विस्मृत नायक हैं : के के मेनन

Undercover agents are the forgotten heroes: KK Menon
अंडरकवर एजेंट विस्मृत नायक हैं : के के मेनन
अंडरकवर एजेंट विस्मृत नायक हैं : के के मेनन
हाईलाइट
  • अंडरकवर एजेंट विस्मृत नायक हैं : के के मेनन

मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता के के मेनन का कहना है कि उनकी वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स इंडियन इंटेलिजेंस की भूमिका को एक अनूठी परिप्रेक्ष्य प्रदान करती है।

शिवम नायक के साथ मिलकर नीरज पांडे ने सीरीज को निर्देशित किया है। आठ एपिसोड वाली हॉटस्टार स्पेशल की इस स्पाई एक्शन थ्रिलर सीरीज की कहानी पिछले 19 सालों में भारत में हुए आतंकी हमलों में इंडियन इंटेलिजेंस की भूमिका पर आधारित है, इसमें 26/11 का आतंकी हमला भी शामिल है। के के मेनन इसमें हिम्मत सिंह के किरदार में हैं, जो आतंकी अजमल कसाब से पूछताछ करते नजर आएंगे।

के के ने कहा, 26/11 एक ऐसा दिन था जब पूरा देश चौंक गया था। स्पेशल ऑप्स इंडियन इंटेलिजेंस की भूमिका को एक अनूठी परिप्रेक्ष्य प्रदान करती है।

उन्होंने आगे कहा, अंडरकवर एजेंट्स आज के जमाने के विस्मृत नायक हैं। स्पेशल ऑप्स ने इन एजेंट्स की जिंदगी को सामने लाने की कोशिश की है, जो आतंकी हमलों की साजिश रचने वालों को पकड़ने की कोशिश करते हैं। इंडियन इंटेलिजेंस हमारे देश के लिए बहुत कुछ करते हैं और हम सभी उनके ऋणी हैं।

17 मार्च से सात भाषाओं में हॉटस्टार वीआईपी में इसे प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   18 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story