उर्वशी रौतेला का मंत्र : ईट, स्लीप, स्क्वॉट, रिपीट

Urvashi Rautelas mantra: Briquette, sleep, squat, repeat
उर्वशी रौतेला का मंत्र : ईट, स्लीप, स्क्वॉट, रिपीट
उर्वशी रौतेला का मंत्र : ईट, स्लीप, स्क्वॉट, रिपीट
हाईलाइट
  • उर्वशी रौतेला का मंत्र : ईट
  • स्लीप
  • स्क्वॉट
  • रिपीट

मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री और ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर जीवन का मंत्र शेयर किया है।

उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह स्क्वैट्स मारते नजर आ रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, जीवन में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। हम उन्हें स्क्वाट्स कहते हैं। ईट, स्लीप, स्क्वॉट, रिपीट । हैशटैग उर्वशीरुतेला, हैशटैग प्यार हैशटैग स्क्वॉट।

अभिनेत्री ने हाल ही में शेयर किया कि जब भूमिकाएं लेने की बात आती वह फिल्मों की सभी शैलियों को करने की कोशिश करना चाहती हैं।

वह अब अपनी अगली तेलुगू फिल्म ब्लैक रोज की रिलीज का इंतजार कर रही है।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   27 Nov 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story