- पंजाब ने मैच जीता, राजस्थान ने दिल...काम नहीं आया सैमसन का शतक
- महिला मित्र की हत्या कर पुरुष ने खुद को गोली से उड़ाया, बंद कार में मिले दोनों के शव
- यूरोप में दस लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
- अमरनाथ यात्रा: ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से, अब तक 20 हजार यात्री करा चुके हैं पंजीकरण
- बड़ा सौदा: माइक्रोसॉफ्ट ने नुआंस का 16 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया
Varun-Natasha Wedding: देखिए मेंहदी और बैचलर पार्टी की इनसाइड Photos

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड और सक्सेसफुल फैशन डिजाइनर नताशा दलाल से शादी करने वाले हैं,जिसके पहले वरुण ने अलीबाग में अपने कुछ क्लोज फ्रेंड्स के साथ बैचलर पार्टी का मजा लिया। वैसे तो वरुण और नताशा अपनी शादी की प्राइवेसी का खूब ख्याल रख रहे हैं, इसलिए उन्होंने गेस्ट और फैमिली मेंबर से फोन यूज नहीं करने के लिए कहा हैं। लेकिन फिर भी शादी के वेन्यू से इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं।
फैंस दोनो की शादी की तस्वीरें देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
वरुण अपनी बैचलर पार्टी में ब्वॉयज स्कवैड के साथ बेहद खुश नजर आ रहें हैं।
नताशा अपनी मेंहदी में लाल रंग के जोड़े में बेहद खुबसूरत लग रही हैं।
तस्वीर में वरुण बॉलीवुड की मेहंदी आर्टिस्ट वीना और अपनी मां के साथ दिखाई दे रहे हैं।
वरुण-नताशा की शादी अलीबाग के सासवने में स्थित द मैन्शन हाउस में होगी।