नई फिल्म में बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं वरुण तेज
- नई फिल्म में बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं वरुण तेज
हैदराबाद, 12 मार्च (आईएएनएस)। तेलुगू स्टार वरुण तेज अपनी आने वाली फिल्म में एक बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे अस्थायी रूप से हैशटैगवीटी10 के नाम से बुलाया जा रहा है। वरुण ने फिल्म के विशाखापत्तनम शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।
वरुण ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह समंदर के किनारे एक बैंच पर बैठे नजर आ रहे हैं।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, वाईजैक शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। यहां शूटिंग कर बहुत अच्छा लगा..हैशटैगवीटी10।
नवागंतुक निर्देशक किरण कोर्रापति द्वारा निर्देशित फिल्म हैशटैगवीटी10 एक बॉक्सिंग ड्रामा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट इंडिया टाइम्स डॉट कॉम के मुताबिक, सिद्धू मुड्डा और अल्लू वेंकटेश के प्रोड्क्शन की यह पहली फिल्म है। इसमें थमन एस. का संगीत है और इसके कोरियोग्राफर जॉर्ज सी विलियम्स हैं।
Created On :   12 March 2020 4:30 PM IST