बतौर निर्देशक वत्सल सेठ की पहली फिल्म रिलीज को तैयार

Vatsal Seths first film as director ready for release
बतौर निर्देशक वत्सल सेठ की पहली फिल्म रिलीज को तैयार
बतौर निर्देशक वत्सल सेठ की पहली फिल्म रिलीज को तैयार

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता वत्सल सेठ लघु फिल्म कहा तो था के साथ निर्देशक के रूप में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी इशिता दत्ता के साथ नजर आएंगे।

यह लघु फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी। यह मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक युगल की प्रेम कहानी है, जिसमें कोविड-19 महामारी के चलते उनकी जिंदगी में आए बदलावों को भी दिखाया जाएगा।

वत्सल ने कहा, यह फिल्म कहा तो था कई वजहों से मेरे काफी करीब है। मैं पहली बार किसी फिल्म के लिए निर्देशक और निर्माता बना हूं और मैंने बैनर वत्सल सेठ फिल्म्स को लॉन्च किया है।

उन्होंने आगे कहा, इशिता इस फिल्म की एक हिस्सा है और मुझे इसमें उन्हें निर्देशित करने का मौका मिला है। यह बेहद प्यारी फिल्म है, जिसे हम दोनों ने मिलकर घर पर रहकर बनाया है। कई सीमाओं के होते हुए भी मैंने इसे यथासंभव पेशेवर बनाने का पूरा प्रयास किया है। जैसे कि हमें इसके लिए एक बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर को पाया है। तान्हाजी के संगीत निर्देशक ने इसमें संगीत दिया है। हमें बेहतरीन एडिटर्स और पोस्टर डिजाइनर्स भी मिले हैं। यह फिल्म मेरे काफी करीब है।

Created On :   25 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story