एकता कपूर ने बेटे संग मोना सिंह का वीडियो इंस्टा पर किया पोस्ट
डिजिटल डेस्क, मुबंई। टीवी की दुनिया की क्वीन कही जाने वाली फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर एकता कपूर कुछ समय पहले ही सरोगसी के जरिए मां बनी हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम रवि कपूर रखा गया है। एकता और घर के सभी बेहद खुश हैं। एकता कपूर इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं।
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा "मासी लव"। वीडियो में "जस्सी जैसी कोई नहीं" फेम छोटे पर्दे की एक्ट्रेस मोना सिंह लिटिल किड रवि के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं। मोना सिंह एकता के बेटे को पैंपर कर रही हैं। बच्चे के साथ बात करते हुए मोना एकता से कहती हैं- तुम अभी भी शूट कर रही हो, बस हो गया एपीसोड। इसके बाद मोना बच्चे से बात करते हुए कहती हैं, "तुम्हारी मम्मी भी कंटेट क्रिएटर हैं। कोई ड्रामा करेगा"। इस वीडियो में मोना रवि के साथ काफी क्यूट अंदाज में दिखाई दे रही हैं।
बता दें, एकता और मोना सिंह अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। मोना ने अपनी एक्टिंग करियर ""जस्सी जैसी कोई नहीं"" से शुरू किया था। उन्होंने एकता कपूर के सीरियल ""क्या हुआ तेरा वादा"" में लीड रोल प्ले किया है। तभी से वे दोनों अच्छे दोस्त हैं। इन दिनों मोना डिजिटल प्लेफॉर्म पर ज्यादा नजर आ रही हैं। वे एकता की वेब सीरीज में ""कहने को हमसफर है सीजन-2"" में काम कर रही हैं।
वहीं एकता कपूर आजकल बेटे संग अपनी लाइफ का हर पल एंजॉय कर रही हैं। एकता ने अपने बेटे का नाम पिता जितेंद्र के ऊपर रखा है। दरअसल रवि एक्टर जितेंद्र का असली नाम हैं। हालांकि उन्होंने ज्योतिष की बात को ध्यान में रखते हुए ravi की स्पेलिंग में e (ravie) जोड़ा है।
Created On :   4 March 2019 11:02 AM IST