- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Vidyut jammwal begun his film junglee shooting in thailand
दैनिक भास्कर हिंदी: थाईलैंड के जंगलों में घूम रहे विद्युत जामवाल, इस एक्शन थ्रिलर में आएंगे नजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता विद्युत जमवाल की अगली फिल्म 'जंगली' की शूटिंग शुरू हो गई है। प्रोडक्शन कंपनी जंगली पिक्चर्स के ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर साझा की गई थी। इस तस्वीर के साथ लिखा था, "चक रसेल द्वारा निर्देशित और विद्युत जामवाल के अभिनय से सजी हमारी अगली फिल्म 'जंगली' की शूटिंग आज से शुरू। बता कि विद्युत की यह फिल्म 19 अक्टूबर, 2018 में दशहरा के दिन रिलीज होगी।
इस फिल्म का कॉन्सेप्ट मनुष्य और हाथियों के बीच एक अनूठे संबंध पर आधारित है। फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। रसेल इससे पहले 'द मास्क', 'इरेजर' और 'द स्कोर्पियन किंग' जैसी हॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। जंगली' एक एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है। जिसमें विद्युत जामवाल पशु चिकित्सक की भूमिका में हैं, जो हाथियों का शिकार करने वाले रैकेट का पर्दाफाश करते हैं। जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग शेड्यूल से पहले ही विद्युत ने थाईलैंड में डेरा डाल लिया था। विद्युत हाथियों के साथ काम करने ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।
It's time to truly #BeJunglee... Kickstarting our shoot and making history! @jungleepictures @JungleeMovie pic.twitter.com/xrcPppTP7p
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) December 5, 2017
क्या है कहानी ?
फिल्म की कहानी अश्वथ नाम के लड़के की है जो केरल के जंगलों में पैदा हुआ है। वह अपने पशु अधिकार कार्यकर्ता पिता को निराश कर मुंबई जैसे बड़े शहर में एक बड़ा पशुचिकित्सक बनने के लिए जाता है, लेकिन अपनी दादी के बुलाने पर अश्वथ अपनी मां की दसवीं बरसी पर जंगल की यात्रा के लिए निकल जाता है। घर वापसी के बाद वह अपने पिता से मिलता है। इस दौरान वह अपनी बचपन की हाथी बहन से बड़ी ही गर्मजोशी से मिलता है।
अश्वथ उसे 'दीदी' बुलाता है और उसके बच्चे को 'अप्पू' कहता है। हालंकि तब तक वह जंगल में हाथियों के अवैध शिकार के खतरे से अंजान था। जब उसे जानवरों पर खतरे का पता लगता है उसके बाद वह उसके खिलाफ लड़ता है और अप्पू के साथ अपने पिता की जिंदगी को भी बचाता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl