नए वीडियो में बोन प्राण पंच सिखाते नजर आए विद्युत

Vidyut was seen teaching Bone Pran Pancha in the new video
नए वीडियो में बोन प्राण पंच सिखाते नजर आए विद्युत
नए वीडियो में बोन प्राण पंच सिखाते नजर आए विद्युत

मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड मैचो मैन विद्युत जामवाल अपने एक हालिया वीडियो में बोन प्राण पंच सिखाते नजर आए, जो आत्मरक्षा की एक प्राचीन कलरीपायट्टु शैली है।

एक्शन स्टार और मार्शल आर्टिस्ट विद्युत ने शनिवार को हाल ही में लॉन्च किए गए अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह इस शैली का प्रदर्शन करते दिखे।

इसके साथ वह वीडियो में यह कहते हुए नजर आते हैं कि आप किस तरह से घूंसा मारते हैं यह सिर्फ इसी के बारे में नहीं है, बल्कि यह आपकी कंकाल प्रणाली, आपकी मांसपेशी, तालमेल, अपने आप के साथ आपके लय के बारे में है।

विद्युत ट्विटर पर अकसर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन करते हैं, जहां उनसे प्रशंसक उनसे तमाम सवाल पूछते हैं। हालांकि ज्यादातर सवाल सेल्फ डिफेंस के तकनीकों, पीठ या कंधे के दर्द और फिटनेस टिप्स के बारे में ही रहते हैं।

Created On :   20 Jun 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story