विन डीजल ने बतौर संगीतकार डेब्यू करने की घोषणा की

Vin Diesel announced his debut as a musician
विन डीजल ने बतौर संगीतकार डेब्यू करने की घोषणा की
विन डीजल ने बतौर संगीतकार डेब्यू करने की घोषणा की
हाईलाइट
  • विन डीजल ने बतौर संगीतकार डेब्यू करने की घोषणा की

लॉस एंजेलिस, 16 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड के एक्शन स्टार विन डीजल अपना पहला अल्बम जारी कर पॉप म्यूजिक की दुनिया पर राज करने का लक्ष्य बना रहे हैं।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, द फास्ट एंड फ्यूरियस के अभिनेता ने पहले भी साल 2017 में बिलबोर्ड लैटिन म्यूजिक अवॉर्ड्स में परफॉर्म कर अपने संगीत की समझ का परिचय दिया है।

डीजल (52) का कहना है कि वह अपने साइड करियर पर शांति से काम कर रहे हैं, ताकि वह अपने अल्बम से सबको चौंका सकें।

अमेरिका के द लेट लेट शो विद जेम्स कॉर्डेन पर आने के दौरान अभिनेता ने कहा, मैं आपके साथ इमानदार रहूंगा, जब मैं गाता हूं तो मेरे बच्चों को काफी अच्छा लगता है।

हालांकि डीजल ने अपने अल्बम के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Created On :   16 March 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story