विनय पाठक अभिनीत चिंटू का बर्थडे ओटीटी पर रिलीज होगा

Vinay Pathak starrer Chintus Birthday to be released on OTT
विनय पाठक अभिनीत चिंटू का बर्थडे ओटीटी पर रिलीज होगा
विनय पाठक अभिनीत चिंटू का बर्थडे ओटीटी पर रिलीज होगा

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। विनय पाठक अभिनीत चिंटू का बर्थडे रिलीज होने के लिए तैयार है। निर्माताओं ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है।

चिंटू का बर्थडे में सीमा पाहवा, तिलोत्तमा शोम, वेदांत राज छिब्बर, बिशा चतुर्वेदी आदि कलाकार भी हैं।

यह फैमिली ड्रामा जी5 पर पांच जून से स्ट्रीम होगी।

विनय पाठक ने कहा, चिंटू का बर्थडे मेरे करियर की सबसे अहम फिल्म है।

उन्होंने कहा कि निर्देशकों सत्यांशु और देवांशु सिंह ने उम्दा तरीके से हल्के-फुल्के हास्य के साथ संवेदनशील फिल्म बनाई है।

Created On :   26 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story