परिवार की भलाई के खातिर ब्रैड पिट से अलग हुई थी : एंजेलिना जोली

Was separated from Brad Pitt for the good of the family: Angelina Jolie
परिवार की भलाई के खातिर ब्रैड पिट से अलग हुई थी : एंजेलिना जोली
परिवार की भलाई के खातिर ब्रैड पिट से अलग हुई थी : एंजेलिना जोली

लॉस एंजेलिस, 20 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली ने आखिरकार अभिनेता ब्रैड पिट से अलग होने के कारणों पर खुलकर बात करते हुए कहा कि वह अपने परिवार की भलाई के खातिर अलग हुई थीं।

मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, वोग ग्लोबल नेटवर्क के साथ बात करने के दौरान एंजेलिना ने अपने अलगाव पर खुलासा किया।

उन्होंने कहा, मैं अपने परिवार की भलाई के खातिर अलग हुई थी। यह एक सटीक निर्णय था। मैंने उनकी बेहतरी पर ध्यान देना जारी रखा। कुछ लोगों ने मेरी चुप्पी का फायदा उठाया और बच्चों ने उनके बारे में मीडिया में झूठ सुनते हुए देखा, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि वे खुद अपनी सच्चाई और अपनी मानसिकता से वाकिफ हैं।

45 वर्षीय इस अभिनेत्री ने साल 2014 में ब्रैड पिट से शादी की थीं। उनकी यह शादी दो साल चली। साल 2016 में ये दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए, लेकिन अपने छह बच्चों का देखभाल ये साथ में करते हैं।

Created On :   20 Jun 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story