- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- When Sushant last mentioned X girlfriend Ankita
दैनिक भास्कर हिंदी: जब सुशांत ने आखिरी बार किया था एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता का जिक्र

हाईलाइट
- जब सुशांत ने आखिरी बार किया था एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता का जिक्र
मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया है। पुलिस को उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी उनकी मौत की खबर पर स्तब्ध रह गईं। गौरतलब है कि दोनों के ब्रेकअप के बाद जब अफवाहों ने जोर पकड़ा था, तब सुशांत, अंकिता के बचाव में आए थे और उन्हें गलत साबित नहीं होने दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता को सुशांत के आत्महत्या की जानकारी फोन पर मिली और जैसे ही उन्हें यह बताया गया वह जोर से क्या कहते हुए चीख पड़ीं और फोन रख दिया।
दोनों पवित्र रिश्ता से सुर्खियों में आए थे। इसके बाद इन्हें झलक दिखला जा में भी साथ देखा गया। दोनों के शादी की खबर भी सामने आई, लेकिन अचानक से हुए ब्रेकअप ने उन दोनों के प्रशंसकों को निराश कर दिया।
सुशांत और अंकिता के ब्रेकअप के बाद कई तरह की अफवाहें उड़ी। इस पर सुशांत ने अंकिता का जिक्र करते हुए कहा था, ना तो अंकिता अल्कोहलिक है और ना ही मैं वुमेनाइजर हूं। उन्होंने कहा था, लोग बस एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं. और ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर राजनेताओं ने जताया शोक
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत की आत्महत्या से शोक में डूबा बिहार, राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दुख जताया
दैनिक भास्कर हिंदी: खंडाला में वीकेंड मना रहे शबाना आजमी, जावेद अख्तर
दैनिक भास्कर हिंदी: अभिनेत्री राम्या कृष्णन की कार से शराब की बोतलें जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: रिया चक्रवर्ती के साथ सुशांत की आखिरी तस्वीर हुई वायरल