वंडर वुमन अब 14 अगस्त को रिलीज होगी
- वंडर वुमन अब 14 अगस्त को रिलीज होगी
लॉस एंजेलिस, 25 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस महामारी के कारण लोगों को अब गैल गडोट को वंडर वुमन के रूप में बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार करना होगा। वंडर वुमन 1984 की रिलीज अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
यह फिल्म पांच जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 14 अगस्त को रिलीज होगी।
इस जानकारी को साझा करने के लिए गैल गडोट ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। साथ ही उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी साझा किया। अभिनेत्री ने कहा कि वह उज्जवल भविष्य की उम्मीद कर रही हैं।
उन्होंने लिखा, इस अंधकारमय और डरावने समय में वह उज्जवल भविष्य को लेकर आशान्वित हैं, जहां वह एक बार फिर से सिनेमा की शक्ति को साझा कर सकेंगी। 14 अगस्त, 2020, हमारे वंडरवुमन84 फिल्म की नई तारीख को साझा कर उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि हर कोई सुरक्षित है। आप सभी को मेरा प्यार।
Created On :   25 March 2020 6:00 PM IST