शाहरुख संग काम करना मेरी पंसदीदा चीजों में से एक रहा है : रानी मुखर्जी

Working with Shahrukh has been one of my favorite things: Rani Mukherjee
शाहरुख संग काम करना मेरी पंसदीदा चीजों में से एक रहा है : रानी मुखर्जी
शाहरुख संग काम करना मेरी पंसदीदा चीजों में से एक रहा है : रानी मुखर्जी

मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। शाहरुख खान और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म चलते चलते आज ही के दिन यानि कि 13 जून को सत्रह साल पहले रिलीज हुई थी। इस मौके पर रानी ने शूटिंग के दौरान बिताए गए लम्हों को याद किया।

रानी ने बताया, शाहरुख खान के साथ काम करना मेरी पसंदीदा चीजों में से एक रहा है। यह फिल्म शाहरुख के प्रोड्क्शन में बनी है और यह पहली बार था जब मैं ग्रीस गई थी - मायकोनोस और एथेंस - उस दौर की यादें बेहद मजेदार रहीं। वहां नीले और सफेद रंग घरों का ²श्य कुछ ऐसा था, जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा था। वहां रहना और शूटिंग करना शानदार रहा। एथेंस में भी कमाल की वास्तुकला है। वहां की संस्कृति, पुरानी इमारतें ऐसी कई सारी चीजें हैं, जो इतिहास को बयां करता है। चलते चलते के दौरान आउटडोर का अनुभव बेहद खास रहा।

अजीज मिर्जा द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2013 में आई थी।

Created On :   13 Jun 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story