दुनिया अब प्रकृति के महत्व को लेकर जागरूक : इवान कार्टर

World now aware of the importance of nature: Evan Carter
दुनिया अब प्रकृति के महत्व को लेकर जागरूक : इवान कार्टर
दुनिया अब प्रकृति के महत्व को लेकर जागरूक : इवान कार्टर

नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। टीवी सीरीज कार्टर्स वॉर के होस्ट इवान कार्टर का मानना है कि कोरोनावायरस संकट केबीच दुनिया अब प्रकृति के महत्व के बारे में ज्यादा जागरूक हो गई है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस तरह हालात सामान्य हो रहे हैं, लोग इन सबक को याद रखेंगे।

कार्टर ने आईएएनएस को बताया, लॉकडाउन मुश्किलभरा रहा है। कई प्रकृति संरक्षण पहल के लिए उनके वित्त पोषण के लिए पर्यटन की आवश्यकता होती है और लॉकडाउन के साथ पर्यटन हाशिए पर आ गया है। मुझे लगता है कि दुनिया जाग गई है। मेरा मानना है कि दुनिया प्रकृति के महत्व के बारे में अधिक जागरूक हो गई है और मैं उम्मीद कर सकता हूं कि हम इन सबक को याद रखें क्योंकि हम सामान्य हालात में वापस आ रहे हैं।

शटडाउन के बीच कार्टर का मानना है कि लोगों के लिए कार्टर्स वॉर जैसे कान्सर्वेशन सीरीज में भाग लेना महत्वपूर्ण है।

Created On :   11 Jun 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story