शी का सफर रोमांचक रहा : अदिति पोहनकर
- शी का सफर रोमांचक रहा : अदिति पोहनकर
मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। नई वेब सीरीज शी में प्रमुख नायिका का किरदार निभाना अदिति पोहनकर के लिए एक रोमांचक सफर रहा। लाई भारी फेम अभिनेत्री शो में मुख्य किरदार निभा रही हैं।
इम्तियाज अली द्वारा लिखित शो में अदिति के किरदार का नाम भूमिका परदेसी है। वह एक महिला कांस्टेबल है, जिसे पुलिस बल की मदद से एक खूंखार नशीले पदार्थ के सौदागर को दबोचने के लिए वेश्या बनना पड़ता है।
अभिनेत्री ने अपने किरदार के बारे में आईएएनएस से कहा, भूमिका परदेसी के बारे में मुझे जो समझ में आया, वह यह है कि वह एक डरपोक इंसान है, जो जीवन की सांसारिक चीजों से गुजर रही है, जहां वह काम पर जाती है और घर वापस आती है। जब वह घर जाती है, जहां वह अपने परिवार के साथ होती है, तो वह अपने वास्तविक जीवन को जीती है। वह कई बार उदासी से घिर जाती है।
अभिनेत्री ने आगे कहा, यह बहुत अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं था, लेकिन हां सारा श्रेय इम्तियाज सर को जाता है, जो उन्होंने बहुत ही अच्छा अभ्यास कराया, साथ ही हमने इस पर काफी चर्चा भी की। और हां आरिफ सर और अविनाश सर की वजह से मुझे परेशानी नहीं हुई। यह रोमांचक सफर रहा।
Created On :   22 March 2020 4:30 PM IST