एक्ट्रेस यामी ने सोशल मीडिया पर नाम किया अपडेट, "गौतम" के आगे लगाया "धर"

yami gautam officially put in front of her husband surname
एक्ट्रेस यामी ने सोशल मीडिया पर नाम किया अपडेट, "गौतम" के आगे लगाया "धर"
Surname एक्ट्रेस यामी ने सोशल मीडिया पर नाम किया अपडेट, "गौतम" के आगे लगाया "धर"
हाईलाइट
  • यामी गौतम ने अपने नाम के आगे ऑफिशियली धर लगाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे पति आदित्य धर का सरनेम जोड़ लिया है। एक्ट्रेस का नाम अब ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यामी गौतम धर हो गया हैं। बता दें, यामी ने "उरी द सर्जिकल स्ट्राइक" के निर्देशक आदित्य धर से जून में एक निजी समारोह में शादी की थी।

Yami Gautam, Aditya Dhar, Yami Gautam changes her name, Yami Gautam Dhar

32 वर्षीय अभिनेत्री ने तब अपने विवाह स्थल से एक तस्वीर साझा की थी और कहा था कि वे दोनों निजी लोग है और परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करना पसंद करते है। पेशेवर मोर्चे पर, यामी की डायरी एक पैक शेड्यूल के साथ भरी हुई है। उनकी लाइन-अप में भूत पुलिस, ए गुरुवार, दासवी और लॉस्ट जैसी फिल्में शामिल हैं। अभिनेत्री अनिरुद्ध रॉय चौधरी की लॉस्ट में एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाएंगी।

(आईएनएस)

Created On :   18 Aug 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story