यामी गौतम ने धर्मशाला से अपनी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की

Yami Gautam posted her beautiful photo from Dharamshala
यामी गौतम ने धर्मशाला से अपनी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की
यामी गौतम ने धर्मशाला से अपनी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की
हाईलाइट
  • यामी गौतम ने धर्मशाला से अपनी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों धर्मशाला में हैं और अपने काम के साथ कमाल का सामंजस्य बिठा रही हैं। ऐसा लगता है उन्होंने इस दौरान अपने जीवन के मायने को जान लिया है।

यामी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपने हाथों में एक कप लिए और कैमरा की ओर देखकर मुस्कुराते हुए दिख रही हैं। साथ ही सूरज की रोशनी उनके चेहरे पर पड़ रही है, जो उनकी इस तस्वीर को बेहद खूबसूरत बना रहा है।

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, हिमाचल, सर्दी की सुबह, चाय, फिल्टर फ्री, जिंदगी।

यामी ने प्रत्येक शब्द के साथ टिक मार्क इमोजी का भी प्रयोग किया है।

अभिनेत्री फिलहाल हिमाचल प्रदेश में हॉरर कॉमेडी भूत पुलिस की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म को पवन कृपलानी ने निर्देशित किया है और इसमें उनके सह कलाकार सैफ अली खान, जैकलीन फर्नाडिज और अर्जुन कपूर हैं।

आरएचए/एएनएम

Created On :   18 Nov 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story