रिव्यू : बोर करती है देओल फैमिली की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से

रिव्यू : बोर करती है देओल फैमिली की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से

डिजिटल डेस्क, मुंबई । साल 2011 में जब फिल्म यमला पगला दीवाना आई, तो उसने दर्शकों को धर्मेंद्र और उनके बेटों के साथ हंसी मजाक का नया फ्लेवर दिया। लेकिन 2013 में रिलीज हुआ दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा सका। अब लगभग 5 साल के बाद इसी सीरीज की तीसरी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से आज रिलीज हो चुकी है। इस बार देओल फैमिली की ये फिल्म दर्शकों को हंसाने में कितनी कामयाब होगी, कैसी बनी है यह फिल्म, आइए जानते हैं इसके रिव्यू में।

 

फिल्म: यमला पगला दीवाना फिर से

मूवी टाइप : ड्रामा कॉमेडी

डायरेक्टर: नवनीत सिंह 

स्टार कास्ट: धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, शत्रुघ्न सिन्हा, असरानी

अवधि: 2 घंटा 28 मिनट

सर्टिफिकेट: U/A

रेटिंग: 2 स्टार


Created On :   31 Aug 2018 5:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story