वॉर के साथ वर्ष 2019 अच्छा रहा : वाणी

Year 2019 was good with War: speech
वॉर के साथ वर्ष 2019 अच्छा रहा : वाणी
वॉर के साथ वर्ष 2019 अच्छा रहा : वाणी
हाईलाइट
  • वॉर के साथ वर्ष 2019 अच्छा रहा : वाणी

मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री वाणी कपूर ने कहा कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर में से एक रही फिल्म वॉर के साथ उनके लिए वर्ष 2019 बेहद अच्छा रहा। वाणी अपने आगामी फिल्म शमशेरा में दिखाई देंगी।

वाणी ने कहा, हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर में से एक बनी फिल्म वॉर के साथ मेरे लिए वर्ष 2019 बेहद अच्छा रहा। बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने के साथ पूरे भारत में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें चमकने (पहचान बनाने) का एक मौका दिया।

वाणी ने आगे कहा, भले ही मेरी भूमिका छोटी लेकिन सार्थक रही। मुझे खुशी है कि मैंने अपना किरदार जैसे निभाया लोगों ने वास्तव में इसकी सराहना की और मैं सभी शुभकामनाओं के लिए सभी शुभचिंतकों और प्रशंसकों की आभारी हूं।

Created On :   12 March 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story