अपकमिंग फिल्म: वैभव तत्वादी और मुक्ति मोहन की फिल्म ‘ए वेडिंग स्टोरी’ का डरावना ट्रेलर रिलीज, फिल्म का सीधे गरुड़ पुराण से है ये कनेक्शन
- वैभव तत्वादी और मुक्ति मोहन की अपकमिंग फिल्म
- ‘ए वेडिंग स्टोरी’ का डरावना ट्रेलर रिलीज,
- फिल्म का सीधे गरुड़ पुराण से है ये कनेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों सिनेमाघरों में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 धमाल मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन भी कर रही है। अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकिन हैं तो सिनेमाघरों में एक और हॉरर फिल्म रिलीज होने जा रही है। जिसका नाम है ‘ए वेडिंग स्टोरी’। इस फिल्म का सीधा कनेक्शन गरुड़ पुराण से है। वहीं फिल्म का डरावना और रहस्यमयी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये ट्रेलर हिंदी सिनेमा का सबसे लंबा ट्रेलर है। बता दें कि, सीधे पुराणों के कथन से निकली कोई हॉरर फिल्म हिंदी सिनेमा में पहली बार बनी है। लेखक शुभो शेखर भट्टाचार्जी की फिल्म ‘ए वेडिंग स्टोरी’ पंचक काल के उन दृष्टांतों पर आधारित है, जिनसे जुड़ी घटनाओं से इंटरनेट भरा पड़ा है और जिन पर ज्यादातर लोग भरोसा भी करते है। ये कहानी है एक खास अशुभ समय में होने वाले निधन के बाद सनातन संस्कृति में वर्णित विधाओं को न मानने की।
यह भी पढ़े -बढ़ती उम्र का टीवी स्टार आशा नेगी को नहीं मलाल, जन्मदिन पर बोलीं- अब मुझे इससे प्यार हो गया है
काफी डरावना है ट्रेलर
फिल्म का करीब पांच मिनट का ट्रेलर अपने आप में हैरान करने वाला है। इतना लंबा ट्रेलर हिंदी सिनेमा में इसके पहले किसी ने शायद ही रिलीज किया हो। ट्रेड एलानालिटिक्स इसे किसी हिंदी का सबसे लंबा ट्रेलर मान रहे हैं। ट्रेलर में ही पांच मिनट की फिल्म दिखा देने के बारे में फिल्म के डायरेक्ट अभिनव पारीक ने कहा कि, ‘ये अपनी कहानी पर हमारा भरोसा है। फिल्म के टीजर को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिली हैं और फिल्म के इस पांच मिनट के कट को देखकर शायद ही ऐसा कोई हो जिसे सिहरन न महसूस हुई हो।’
यह भी पढ़े -अपने बच्चों को यह पांच फिल्में जरूर दिखाएं, मनोरंजन के साथ आगे बढ़ने की भी मिलती है सीख
फिल्म स्टार कास्ट
फिल्म में फिल्म के हीरो वैभव तत्वावादी ने कहा कि, ‘फिल्म ‘ए वेडिंग स्टोरी’ की पूरी कास्ट इसके निर्माता-लेखक शुभो दा और डायरेक्टर अभिनव पारीक ने चुन चुनकर इकट्ठा की है। मेरा किरदार फिल्म में बहुत ही मानसिक तनाव से गुजर रहा होता है क्योंकि ये कहानी मेरे किरदार की शादी की ही है। और, इस शादी के बीच ही सब कुछ बदल जाता है।’ इसका अलावा फिल्म में मुक्ति मोहन भी नजर आएंगी। वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ फेम लक्षवीर सिंह सरन पर भी इस फिल्म में सबकी निगाहें टिकी हैं। इनके अलावा मोनिका चौधरी व पीलू विद्यार्थी ने भी फिल्म में लीड रोल निभाया है।
यह भी पढ़े -'हिंदुस्तानी संगीत का राजा' जिसने शास्त्रीय गायन के रंग को और निखारा
Created On :   24 Aug 2024 3:18 PM IST