अपकमिंग वेब सीरीज: ‘गुल्लक सीजन 4’ के ट्रेलर ने बढ़ाई लोगों की एक्साइटमेंट, जानें कब और कहां देख सकेंगे ये फैमली ड्रामा सीरीज

‘गुल्लक सीजन 4’ के ट्रेलर ने बढ़ाई लोगों की एक्साइटमेंट, जानें कब और कहां देख सकेंगे ये फैमली ड्रामा सीरीज
  • ‘गुल्लक सीजन 4’ के ट्रेलर ने बढ़ाई लोगों की एक्साइटमेंट
  • जानें कब और कहां देख सकेंगे ये फैमली ड्रामा सीरीज
  • नए किस्सों के साथ इस बार मजा होगा दुगना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक 'गुल्लक' के सीजन 4 का इंतजार लोग काफी लंबे समय से कर रहे हैं। गुल्लक का पहला सीजन 2019 में रिलीज हुआ था। इसके बाद साल 2021 में इसका दूसरा सीजन आया और 2022 में तीसरा सीजन आया था। तीनों ही सीजन को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। अब मेकर्स सीरीज का चौथा सीजन लाने के लिए तैयार है। सीरीज का मजेदार ट्रेलर कल रिलीज किया जिसनें रिलीज के साथ ही लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया। इसी के साथ गुल्लक की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। अब इस सीरीज को देखने के लिए आपको ज्यादा इंतजार करने की जरुरत नहीं है।

यह भी पढ़े -पति सैफ संग वोट डालने पहुंची करीना कपूर, कार से उतरते वक्त लड़खड़ाई

‘गुल्लक सीजन 4’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज

बता दें कि टीवीएफ ‘गुल्लक सीजन 4’ की ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। रविवार को, मेकर्स ने अपने इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया था और इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस की थी। ‘गुल्लक सीजन 4’ ओटीटी के सोनी लिव प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। सोनी लिव ने सीरीज की रिलीज की तारीख की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा है , "लेकर जिंदगी की खनक, आ रही है नए किस्सों की गुल्लक! ‘गुल्लक सीजन 4’ स्ट्रीमिंग 7 जून से एक्सक्लूसिवली ऑन सोनी लिव।”

यह भी पढ़े -पत्नी गौरी, बेटे आर्यन और मैनेजर के साथ वोट डालने पहुंचे शाहरुख खान

मिश्रा परिवार की कहानी

श्रेयांश पांडे की सीरीज ‘गुल्लक सीजन 4’ को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है। बता दें कि, इस वेब शो की कहानी मिश्रा परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में संतोष के रोल में जमील खान, शांति के रोल में गीतांजलि कुलकर्णी, अन्नू के रोल में वैभव राज गुप्ता और अमन के रोल में हर्ष मयार ने लीड रोल प्ले किया है। यह सीरीज मिश्रा परिवार के रोजमर्रा के जीवन और अनुभवों पर बनाई गई है और ये सीरीज दिल को छूने वाली है।

यह भी पढ़े -उंगली पर लगी स्याही आपको एहसास कराएगी कि आप में कितनी ताकत है अनुपम खेर

इस बार की कहानी अमन के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी। एडल्टिंग के दौरान किस तरह वह गलत रास्ते की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। गुल्लक से पैसे चोरी करने से दाढ़ी न बढ़ने पर परेशान होने, घूमने और कॉलेज में मस्ती करने तक, अमन कहानी में एक नया मोड़ लाने जा रहे हैं। परिवार उसे सुधारने की जी तोड़ मेहनत करेगा। वहीं अन्नू का लव एंगल भी दिखाई देने वाला है। सीरीज का चौथा सीजन भी शानदार होने वाला है।

Created On :   20 May 2024 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story