अपकमिंग फिल्म: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 में हुई ये न्यूकमर एक्ट्रेस की एंट्री, फिल्म में मचाएंगी तहलका

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 में हुई ये न्यूकमर एक्ट्रेस की एंट्री, फिल्म में मचाएंगी तहलका
  • सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 में हुई ये न्यूकमर एक्ट्रेस की एंट्री
  • फिल्म में मचाएंगी तहलका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था। फिल्म की कहानी, गाने, कास्ट सभी कुछ फैंस का फेवरट है। इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे। अब इस फिल्म का सीक्वल बनाय जा रहा है जिसकी अनाउंसमेंट के बाद से फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार्स नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म में दिलीजत दोसांझ की शूटिंग का पार्ट खत्म हुआ है अब फिल्म को लेकर नई अनाउंसमेंट हो गई है।

वरुण धवन के अपोजिट दिखेंगी मेधा राणा

फिल्म में एक्ट्रेस मेधा राणा भी नजर आएंगी मेधा राणा न्यूकमर हैं. वो फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट रोल में होंगी। वो इस फिल्म के साथ डेब्यू करने जा रही हैं ये मेधा के करियर के लिए बहुत अहम और बड़ा होने वाला है बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्टर कर रहे हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। बता दें कि मेधा आर्मी फैमिली से आती हैं और उन्हें फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है।

भूषण कुमार ने किया रिएक्ट

प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने मेधा की कास्टिंग को लेकर बात की है उन्होंने कहा, 'हमारे के लिए एक ऐसे शख्स को ढूंढ़ना जरुरी था जो नैचुरल हो और उस जगह की भाषा जानता हो। मेधा न केवल अपने टैलेंट से इंप्रेस किया है और उनकी रीजनल भाषा पर पकड़ है हमें पूरा विश्वास है कि वो इस भूमिका में गहराई लाएंगी।

Created On :   28 July 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story