अपकमिंग फिल्म: गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज हुआ टाइगर श्रॉफ की फिल्म "गणपत" का पोस्टर, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज हुआ टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत का पोस्टर, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
  • रिलीज हुआ टाइगर श्रॉफ की फिल्म "गणपत" का पोस्टर
  • 9 साल बाद इस एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर
  • इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों फिल्म गणपत को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में एक बार फिर एक्टर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में टाइगर शानदार लुक में नजर आ रहे हैं। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टाइगर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है। इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वह क्वीन और सुपर 30 जैसी सुपर हिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच फैंस एक्टर के लुक को काफी पसदं कर रहे हैं।

टाइगर श्रॉफ ने साझा किया पोस्टर

गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले आज सोमवार को टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'गणपत' के पोस्टर को पांच भाषाओं में रिलीज किया। पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का खास अंदाज देखने को मिल रहा है। टाइगर ने अपने हाथ पर एक रेड कलर की पट्टी बांधी हुई है। जिसपर आग लगी नजर आ रही है। पोस्टर में टाइगर काफी इंटेस लुक में दिखाई दे रहे हैं. अभिनेता ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “उसको कोई क्या रोकेगा, जब बप्पा का है उसके हाथ। आ रहा है गणपत, करने एक नई दुनिया की शुरुआत। 'गणपत' इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।"

एक बार फिर दिखेगी कृति और टाइगर की जोड़ी

फिल्म "गणपत" में 9 साल बाद एक्ट्रेस कृति सेनन और टाइगर की जोड़ी साथ में नजर आने वाली है। फिल्म में एक बार फिर दोनों अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार हैं। इससे पहले ये जोड़ी फिल्म ‘हीरोपंती’ में नजर आई थी। ये फिल्म दोनों की डेब्यू फिल्म थी।

23 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है। अब फिल्म के पोस्टर ने फैंस में फिल्म देखने की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं।

Created On :   18 Sept 2023 12:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story