Panna News: मिक्चर प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाई गुहार

मिक्चर प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाई गुहार
  • जिले की अजयगढ़ तहसील के ग्राम देवरभापतपुर में
  • मिक्चर प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाई गुहार

Panna News: जिले की अजयगढ़ तहसील के ग्राम देवरभापतपुर में बंधा बरियारपुर डेम के पास लगभग 4 एकड़ कृषि योग्य जमीन पर एक मिक्चर प्लांट की स्थापना का मामला गरमा गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जनसुनवाई में एक आवेदन देकर अपनी गंभीर चिंताओं से अवगत कराया है और जिला कलेक्टर से नियमों के अनुरूप जांच व कार्रवाई की मांग की है। अजयगढ़ तहसील के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि यह क्षेत्र न केवल खेती के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यहां के किसानों, पशुपालकों और पर्यावरण का जीवन भी इस पर निर्भर करता है। प्रस्तावित प्लांट के कारण पूरे गांव पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की आशंका जताई जा रही है।

नियमों का संभावित उल्लंघन ग्रामीणों के अनुसार, कृषि योग्य जमीन पर औद्योगिक प्लांट लगाने के लिए भूमि उपयोग परिवर्तन लैंड यूज कन्वर्जन के लिए ग्राम पंचायत की सहमति, जल संसाधन विभाग की अनुमति और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पर्यावरण मंजूरी आवश्यक है लेकिन इस संबंध में कोई अनुमति नहीं ली गई है। पर्यावरण और नहर पर प्रभाव प्रस्तावित प्लांट देवरा भापतपुर के पास स्थित नहर के पानी की गुणवत्ता, नहर की संरचना और आसपास के कुओं, तालाबों व हैंडपंपों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। जिससे स्थानीय लोगों की जीवन रेखा खतरे में पड़ सकती है। यह क्षेत्र खेती के लिए उपयुक्त है। प्लांट से होने वाले धूल, शोर और प्रदूषण से यहां खेती और पशुपालकों की आजीविका प्रभावित होगी। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जयराम यादव, देवू आदिवासी, राजू यादव व रामप्रसाद वर्मा मौजूद रहे।

Created On :   21 May 2025 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story