Waves Summit 2025: आज शुरू हुआ वेव्स समिट 2025, आमिर खान-शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण समेत कई सितारों ने की शिरकत

आज शुरू हुआ वेव्स समिट 2025, आमिर खान-शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण समेत कई सितारों ने की शिरकत
  • आज शुरू हुआ वेव्स समिट 2025
  • कई सितारों ने की शिरकत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन कर रहे हैं। ये कार्यक्रम चार दिन तक चलने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी आज एक 1 माई को जियो कन्वेंशन सेंटर में वेव्स 2025 की शुरुआत कर रहे हैं। इस इवेंट का विषय 'कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज', जिसका उद्देश्य भारत को मनोरंजन और रचनात्मक के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इसमें सम्पूर्ण मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र एक साथ आएगा। इस दौरान मनोरंजन जगत की कई हस्तियां इवेंट में पहुंच चुकी हैं। आमिर खान-शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण इस इवेंट में पहुंच गई हैं जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

नुसरत भरुचा ने बताया क्या है वेव्स

वेव्स 2025 में पहलगाम हमले पर बोले जैकी श्रॉफ

अभिनेता जैकी श्रॉफ विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में शामिल हुए। उन्होंने कहा, 'यह दुनिया के लिए एकजुट होने का एक शानदार अवसर है। इसका आयोजन पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा है।'

अनुपम खेर ने वेव्स 2025 को बताया ऐतिहासिक पल

अक्षय कुमार-मोहनलाल

मोहनलाल और अक्षय कुमार विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे।

मानुषी छिल्लर और निमरत कौर

मानुषी छिल्लर और निमरत कौर विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचीं।

अनिल कपूर

अभिनेता अनिल कपूर वेव्स 2025 में भाग लेने के लिए मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे।

आमिर खान-चिरंजीवी

एक्टर और फिल्म निर्माता आमिर खान और पद्म विभूषण से सम्मानित चिरंजीवी भी विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे।

हेमा मालिनी-दीपिका पादुकोण

भाजपा सांसद हेमा मालिनी, दीपिका पादुकोण और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा वेव्स 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचीं।

शाहरुख खान और शाहिद कपूर

शाहरुख खान और शाहिद कपूर वेव्स 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे।

Created On :   1 May 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story